You are currently viewing Teaching Aptitude (हिन्दी) Quiz – 07 June

Teaching Aptitude (हिन्दी) Quiz – 07 June

Teaching Aptitude Hindi (हिन्दी) Quiz / MCQ for All Competitive Exam (PGT Teacher, PGT Commerce, UGC NET/JRF, UKSSSC, DSSSB, CTET, PSU Accountant, IAS Exam, IBPS, SBI, PO/Clerk, LIC, RBI Assistant, LIC Assistant, IBPS Clerk, IBPS RRB Exams)

Check Your Performance


Q1. गणित शिक्षण के लिए निम्न में से कौन-सी सम्प्रेषण रणनीति सर्वाधिक उपयुक्त है ?

  • (A) निरन्तर गद्य रणनीति
  • (B) निर्णय तालिका
  • (C) एल्गोरिथम
  • (D) स्वन्वेषन रणनीति

Q2. छात्रों में आपराधिक प्रवृति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?

  • (A) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
  • (B) मानसिक मन्दता
  • (C) कुसमायोजन
  • (D) ये सभी

Q3. शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किया जा सकता है ?

  • (A) प्रधानाचार्य द्वारा
  • (B) उसके साथियों द्वारा
  • (C) उसके छात्रों द्वारा
  • (D) विशेषज्ञों द्वारा

Q4. प्राचीन काल में औपचारिक शिक्षा का स्वरूप था ?

  • (A) बौद्धिक कौशल का विकास
  • (B) धार्मिक संस्कारों का ज्ञान
  • (C) मानव मूल्यों का संप्रेषण
  • (D) व्यावसायिक शिक्षा

Q5. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ नामक कार्यक्रम किसके लिए है ?

  • (A) प्राइमरी स्कूलों के लिए है
  • (B) मिडिल स्कूलों के लिए है
  • (C) सेकेण्डरी स्कूलों के लिए है
  • (D) सभी स्कूलों के लिए है

Q6. स्कूल अनुशासन में निम्न में से किसे प्राथमिक दी जाती है ?

  • (A) नापसंदीदा व्यवहारों पर अंकुश
  • (B) छात्रों का योजनाबद्ध विकास
  • (C) प्रधानाचार्य के आदेशों का अनुपालन
  • (D) सामाजिक नियमों का सहर्ष परिपालन

Q7. आधुनिक अनुशासन का मौलिक दर्शन है ?

  • (A) इच्छित व्यवहारों का पुनर्वलन
  • (B) नियमों का कड़ाई से पालन
  • (C) स्वस्थ मार्गदर्शन एवं परामर्श
  • (D) स्कूलों को शोर मुक्त करना

Q8. शिक्षक के किस गुण को छात्र सबसे अधिक पसंद करते हैं ?

  • (A) उसकी निष्पक्षता
  • (B) उसका रोब
  • (C) उसकी समय की पाबंदी
  • (D) उसकी अनुशासनप्रियता

Q9. अध्यापक के रूप में आप छात्रों की निजी समस्याएं ?

  • (A) कदापि नहीं सुनेंगे
  • (B) सदैव सुनेंगे
  • (C) सुनकर प्रधानाध्यापक को बता देंगे
  • (D) तभी सुनेंगे जब कोई विशेष हो

Q10. अध्यापक बनने के बाद आपके विचारानुसार हर अध्यापक के घर पर किस वस्तु का होना जरूरी है ?

  • (A) पुस्तकालय
  • (B) सजा हुआ ड्राइंग रूम
  • (C) टेलीविजन
  • (D) ये सभी

👉 Teaching Aptitude (हिन्दी) Quiz – 25 May

👉 Teaching Aptitude (हिन्दी) Quiz – 23 May

👉 Teaching Aptitude (हिन्दी) Quiz – 22 May

👉 Teaching Aptitude (हिन्दी) Quiz – 16 May

Create your account to attempt FREE & Premium Quizzes 

For Premium Quiz Choose Your Plan

PER MONTH PLAN
₹ 200
PER MONTH
₹ 250 P.M (20% Off)
✔ All Quizzes
✔ All Notes / PDF
✔ Video Classes
✖ Doubt Solution WhatsApp Group
✔ 1 Month Support
ULTIMATE PLAN
₹ 599
ONE YEAR
₹ 250 P.M (80% Off)
✔ All Quizzes
✔ All Notes / PDF
✔ Video Classes
✔ Doubt Solution WhatsApp Group
✔ 1 Year Support
PRO PLAN
₹ 499
6 Months
₹ 250 P.M (67% Off)
✔ All Quizzes
✔ All Notes / PDF
✔ Video Classes
✔ Doubt Solution WhatsApp Group
✔ 6 Month Support

Leave a Reply