You are currently viewing Hindi (हिंदी शिक्षण) Quiz – 19 May

Hindi (हिंदी शिक्षण) Quiz – 19 May

Check Your Performance

Quiz for All Competitive Exam (PGT Teacher, PGT Commerce, UGC NET/JRF, UKSSSC, DSSSB, CTET, PSU Accountant, IBPS, SBI, PO/Clerk, LIC, RBI Assistant, LIC Assistant, IBPS Clerk, IBPS RRB Exams)


Q1. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न का सही/सबसे उचित उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
‘भाषा अर्जन’ के बारे में कौन-सा कथन सही है?

A. यह परिवार में ही होता है ।
B. यह सहज होता है ।
C. यह कठिन होता है ।
D. यह विद्यालय में ही होता है ।

Q2. संदर्भ के अनुसार शब्दों के उपयुक्त चयन संबंधी त्रुटियों को दूर करने के लिए सर्वाधिक कारगर तरीका क्या है?
A. विविध शब्दों का वाक्य-प्रयोग करवाना
B. व्याकरण की विविध पुस्तकें पढ़ाना
C. विविध शब्दों की सूची याद करवाना
D. विविध भाषा-प्रयोग से परिचित कराना

Q3. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के सबसे उचित उत्तर वाले विकल्प चुनिए:
बच्चों की भाषाई प्रगति का निरंतर आकलन और लेखन पोर्टफोलियो के रूप में होना चाहिए क्योंकि :

A. यह साक्ष्य को सुरक्षित रखने का एकमात्र साधन है |
B. यह शिक्षकों को व्यस्त रखने का साधन है |
C. यह बच्चों की तुलना करने में मदद करता है
D. यह क्रमिक प्रगति को बताता है |

Q4. ‘बच्चों के भाषाई विकास में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है| यह विचार किसका है?
A. स्किनर
B. चाम्स्की
C. वाइगोत्स्की
D. पियाजे

Q5. भाषा का अस्तित्व एवं विकास _________ के बाहर नहीं हो सकता ।
A. साहित्य
B. समाज
C. विद्यालय
D. परिवार

Q6. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए |
लिखित भाषा का प्रयोग

A. कार्यालयी कार्यों के लिए ही किया जाता है
B. अपनी अभिव्यक्ति के लिए किया जाता है
C. केवल साहित्य सृजन के लिए किया जाता है
D. केवल प्रतिवेदन-लेखन के लिए किया जाता है

Q7. भाषा के पाठ्यक्रम में कहानी का शैक्षणिक प्रयोग मुख्यतः इसलिए जरूरी है, क्योंकि इससे बच्चे
A. स्मरण-क्षमता का विकास करते हैं
B. उच्चारण संबंधी गलतियों में सुधार करते हैं
C. पढ़ना-लिखना सीखते हैं
D. व्याकरण के नियमों को कंठस्थ कर पाते हैं

Q8. कहानी सुनते समय बच्चे कहानी के लंबे-लंबे वाक्यों से घबराते नहीं हैं, बशर्ते वाक्य
A. सार्थक तथा मज़ेदार
B. ज़ोर से बोले गए हों
C. पहले से सुने हुए हों
D. सीधे व् सरल हों

Q9. भाषा की कक्षा में मुद्रित समृद्ध परिवेश कैसे रचा जा सकता है?
A. केवल विविध आकर्षक पुस्तकें सजाकर
B. दीवारों पर केवल आकर्षक पोस्टर लगाकर
C. कहानी, कविता के पोस्टर बच्चों के कामों को कक्षा में प्रदर्शित कर
D. दीवारों पर सूक्तियाँ एवं उपदेशात्मक बातें लिखकर

Q10. निशिता अपने सहपाठियों से ठीक तरह से बात करती है परन्तु कक्षा में उत्तर देते समय हक्लाती है । वह संभवतः
A. कक्षा में हँसी का माहौल पैदा करना चाहती है
B. घर से पाठ याद करके नहीं आती है
C. जानबूझकर ऐसा करती है जिससे उससे सवाल न पूछे जाएँ
D. बड़े समूह में अपनी बात कहने में दबाव महसूस करती है

👇 For Solution Click Here 👇


Create your account to attempt FREE & Premium Quizzes 

For Premium Quiz Choose Your Plan

PER MONTH PLAN
₹ 200
PER MONTH
₹ 250 P.M (20% Off)
✔ All Quizzes
✔ All Notes / PDF
✔ Video Classes
✖ Doubt Solution WhatsApp Group
✔ 1 Month Support
ULTIMATE PLAN
₹ 599
ONE YEAR
₹ 250 P.M (80% Off)
✔ All Quizzes
✔ All Notes / PDF
✔ Video Classes
✔ Doubt Solution WhatsApp Group
✔ 1 Year Support
PRO PLAN
₹ 499
6 Months
₹ 250 P.M (67% Off)
✔ All Quizzes
✔ All Notes / PDF
✔ Video Classes
✔ Doubt Solution WhatsApp Group
✔ 6 Month Support

Leave a Reply