Child Development & Pedagogy (CDP) Quiz for All Competitive Exam (PGT Teacher, PGT Commerce, UGC NET/JRF, UKSSSC, DSSSB, CTET, PSU Accountant, IAS Exam, IBPS, SBI, PO/Clerk, LIC, RBI Assistant, LIC Assistant, IBPS Clerk, IBPS RRB Exams)
Check Your Performance
Q1. शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
- (A) उन्हें उपयुक्त पद देकर
- (B) अच्छे वेतन द्वारा
- (C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
- (D) प्रशंसा द्वारा
Q2. वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
- (A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
- (B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
- (C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
- (D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
Q3. आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ?
- (A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये
- (B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये
- (C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये
- (D) ये सभी
Q4. शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?
- (A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
- (B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
- (C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q5. छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ?
- (A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
- (B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
- (C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q6. शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था ?
- (A) पब्लिक स्कूल
- (B) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
- (C) विकलांगों की शिक्षा
- (D) किंडरगार्टेन
Q7. किस विद्वान ने सीखने के पांच चरण बताए थे ?
- (A) फ्रोबेल
- (B) प्लेटो
- (C) हर्बर्ट
- (D) कमीनियस
Q8. स्कूल अनुशासन के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
- (A) अनुशासन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक अंग है
- (B) अनुशासन स्थापित करने के लिए छात्रों को सदैव कड़ा दंड देना चाहिए
- (C) अनुशासन का उद्देश्य छात्रों को दण्ड देना नहीं होता बल्कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है
- (D) ये सभी
Q9. जब छात्र अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लिखित या मौखिक उत्तर देते हैं तो ?
- (A) इससे छात्रों की कमजोरियों का पता चलता है
- (B) इससे उद्देश्य प्राप्ति करने में सहायता मिलती है
- (C) इससे अध्यापक की कमियों का पता चलता है
- (D) ये सभी
Q10. कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और व्ही बात बार-बार दुहराते हैं, यह ?
- (A) संप्रेषण सिद्धांतों को न मानना है
- (B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है
- (C) समय को नष्ट करना है
- (D) ये सभी
Q11. छात्रों में अनुशासनहीनता के निराकरण का श्रेठ उपाय है ?
- (A) छात्रों की समस्याओं से अवगत होना
- (B) छात्रों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुशासनहीनता के कारणों को मालूम करना
- (C) छात्रों को कठोरता से दण्डित करना
- (D) छात्रों में भयमुक्त वातावरण बनाना
Q12. “बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है जो स्वयं बालक जैसा हो ” यह कथन किसका है ?
- (A) मेन्केन
- (B) रूसो
- (C) अरस्तु
- (D) जॉन लाक
Q13. एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ?
- (A) संसार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
- (B) संचार माध्यमों का चयन
- (C) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है ?
- (A) शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना
- (B) बात मत करो बार-बार कहना
- (C) शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना
- (D) विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना
Q15. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कौन था ?
- (A) किलपैट्रिक
- (B) पेस्टालॉजी
- (C) विलियम जेम्स
- (D) जॉन डीवी