Child Development & Pedagogy (CDP) Quiz for All Competitive Exam (PGT Teacher, PGT Commerce, UGC NET/JRF, UKSSSC, DSSSB, CTET, PSU Accountant, IAS Exam, IBPS, SBI, PO/Clerk, LIC, RBI Assistant, LIC Assistant, IBPS Clerk, IBPS RRB Exams)
Check Your Performance
Q1. गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्तन पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया ?
- (A) बुद्धि
- (B) सृजनात्मकता
- (C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q2. मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है ?
- (A) अभिभावक एवं अध्यापक का
- (B) वंशक्रम एवं वातावरण का
- (C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q3. प्राथमिक विद्यालय के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं ?
- (A) वीडियो अनुरूपण
- (B) प्रदर्शन
- (C) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q4. विद्यार्थियों के अच्छा मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्वपूर्ण है ?
- (A) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
- (B) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण
- (C) रुचियों की भिन्नता
- (D) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
Q5. समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि सन्तुष्ट किया जा सके ?
- (A) दूसरों को
- (B) आवश्यकताओं को
- (C) उद्देश्यों को
- (D) प्रेरकों को
Q6. 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं ?
- (A) धर्म में
- (B) विद्यालय में
- (C) मानव में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q7. विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ?
- (A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये
- (B) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना
- (C) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके
- (D) छात्रों का मनोरंजन हो
Q8. क्रियात्मक अनुसन्धान का उद्देश्य है ?
- (A) नवीन ज्ञान की खोज
- (B) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
- (C) शिक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
- (D) ये सभी
Q9. यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?
- (A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
- (B) छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
- (C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
- (D) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी
Q10. शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी ?
- (A) कर्मठता
- (B) भाषण देने में निपुणता
- (C) अध्ययनशीलता
- (D) ये सभी